ताजा खबर
मोना सिंह का 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से 'ब्लैक विडो' तक का सफर
23-Dec-2020 9:04 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 23 दिसम्बर | अभिनेत्री मोना सिंह ने अपने 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से 'ब्लैक विडो' सफर के बारे में बातचीत की। उनका कहना है कि दोनों शो की 'कॉमन' बात यह है कि दोनों शो 100 से अधिक देशों में रिलीज किया गया है। मोना ने कहा, "दोनों शो के बीच सामान्य बात यह है कि दोनों को 119 देशों में एडाप्टेड और जारी किया गया है।"
उन्होंने कहा, "मैंने जस्सी करने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मुझे अच्छी भूमिकाएं मिलती रहती हैं, जो मुझे चुनौती देती हैं, मैंने थिएटर किया है, मैंने होस्टिंग की है और अब ओ.टी.टी.। मैं पूरी तरह से इस स्थान का आनंद ले रही हूं, और मैं इस तथ्य से भी खुश हूं कि लोग ओटीटी प्लेटफार्मो पर विभिन्न प्रकार के शो और सामग्री देख रहे हैं। यह एक अभिनेता के साथ-साथ एक दर्शक के लिए बहुत संतोषजनक है।"
--आईएएनएस
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


