ताजा खबर
84 हैंड ग्रेनेड के बाद अब एके-47, बारूद बरामद
22-Dec-2020 8:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चंडीगढ़, 22 दिसंबर | पंजाब में 84 हैंड ग्रेनेड की बरामदगी के 48 घंटे से भी कम समय के अंदर, पंजाब पुलिस ने सीमावर्ती गुरदासपुर जिले में मंगलवार को एक एके-47 राइफल और 30 कारतूस के साथ एक मैगजीन बरामद की। यह उसी खेप का हिस्सा है, जिसे पाकिस्तानी ड्रोन ने गुरदासपुर में गिराया था। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के इन नए प्रयासों को लेकर चिंता जताई थी। साथ ही मुख्यमंत्री ने इस संबंध में हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी।
पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता के अनुसार,"ड्रोन वाले क्षेत्र में गुरदासपुर पुलिस ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया।" (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


