ताजा खबर
शिवराज भी पहुंचे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर/दुर्ग, 22 दिसंबर। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा के पार्थिव देह को मंगलवार को विशेष विमान से रायपुर लाया गया। यहां राजीव भवन में पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। बाद में दुर्ग ले जाया गया, और वहां शिवनाथ मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।
श्री वोरा का सोमवार को निधन हो गया। आज दिल्ली से विशेष विमान से पार्थिव देह को यहां लाया गया, जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे। बाद में राजीव भवन ले जाया गया, और फिर वहां अंतिम दर्शन के लिए रखा गया।
राजीव भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्रिपरिषद के सदस्यों, संसदीय सचिवों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा। मुख्यमंत्री श्री बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम स्वर्गीय मोतीलाल वोरा की पार्थिव देह को कांधा देकर रथ तक ले गए और दुर्ग के लिए रवाना किया।
उनके अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शिरकत करने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां पहुंचे। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित सभी भाजपा विधायक दुर्ग पहुंचे, और सीधे शिवनाथ मुक्तिधाम गए। दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा के अंतिम दर्शन के लिए मोहन नगर स्थित उनके निवास पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद थे। इसके बाद स्वर्गरथ में पार्थिव देह को रखा गया, और मुक्तिधाम के लिए निकले। इसमें उनके पुत्र अरूण वोरा और अरविंद वोरा भी सवार थे। रास्तेभर लोगों ने हाथ जोडक़र उन्हें दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। प्रदेशभर से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता वहां पहुंचे। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक के अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनका पूरा मंत्रिमंडल अंतिम संस्कार के मौके पर उपस्थित रहा।


