ताजा खबर

हाईकोर्ट में कल अवकाशकालीन जज करेंगे सुनवाई
22-Dec-2020 11:41 AM
हाईकोर्ट में कल अवकाशकालीन जज करेंगे सुनवाई

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 22 दिसंबर।
हाईकोर्ट के शीतकालीन अवकाश के बीच कल 23 दिसम्बर को अत्यावश्यक मामलों की सुनवाई वेकेशन कोर्ट में की जायेगी। इस बेंच में आरसीएस सामंत प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 438 तथा 439 के तहत अर्जेंट हियरिंग के अलावा सिविल और क्रिमिनल दोनों तरह के मामले लिये जायेंगे।
हाईकोर्ट में 21 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक शीतकालीन अवकाश है। अवकाश के दौरान वेकेशन बेंच की व्यवस्था की गई है जिसके तहत 23 दिसम्बर का रोटेशन अभी जारी किया गया है। हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से बताया गया है कि अत्यंत आवश्यक मामलों में अवकाश के दौरान डबल बेंच में भी सुनवाई की जा सकेगी।

 


अन्य पोस्ट