ताजा खबर
अविभाजित मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा का आकस्मिक निधन हो जाने पर मंगलवार 22 दिसंबर 2020 को राजीव भवन रायपुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस दौरान अनुपम नगर चौक से श्रीराम नगर ओवरब्रिज तक मार्ग पर आवागमन पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा! अतः इस मार्ग से आवागमन करने वाले जन सामान्य नागरिकों से अपील है कि वे असुविधा से बचने के लिए अन्य मार्ग का प्रयोग करें!
1. अनुपम नगर चौक से श्री राम नगर ओवरब्रिज होकर विधानसभा की ओर जाने वाले यातायात अनुपम नगर चौक से लोधी पारा अवंती बाई चौक होकर आवागमन कर सकते हैं!
अनुपम नगर चौक से श्री राम नगर ओवरब्रिज होकर विधानसभा रोड से बलोदा बाजार जाने वाली यातायात तेलीबांधा से राष्ट्रीय राजमार्ग 53 होकर राजू ढाबा रिंग रोड नंबर 3 से विधानसभा चौक होकर बलौदा बाजार की ओर आवागमन कर सकते हैं!
दुर्ग में यातायात व्यवस्था
मंगलवार 22 दिसंबर 2020 को वोरा जी के निवास, पद्मनाभपुर दुर्ग में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है तथा अंतिम यात्रा पद्मनाभपुर से मुक्तिधाम शिवनाथ नदी ऐनीकट के पास तक जायेगी। इस दौरान महाराजा चौक से जेल तिराहा चौक तक तथा अंतिम यात्रा मार्ग पर आवागमन पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा! इन मार्ग से आवागमन करने वाले जन सामान्य नागरिकों से अपील है कि वे असुविधा से बचने के लिए अन्य मार्ग का प्रयोग करें :-
1. महाराजा चौक से जेल तिराहा होकर सिविल लाइन की ओर जाने वाले यातायात महाराजा चौक से कसारीडीह होकर सिविल लाइन की ओर आवागमन कर सकते हैं!
2. सेक्टर एरिया-तालपुरी से ठगडाबांधा होकर जेलतिराहा की ओर जाने वाली यातायात, 32 बंगला से होकर वाय शेप ब्रिज से दुर्ग की ओर आवागमन कर सकते है।
3. हिन्दी भवन(गाँधी मूर्ति) से जेल तिराहा की ओर जाने वाला यातायात, बस स्टैंड-मालवीय नगर चौक-वाय शेप ब्रिज होकर आवागमन कर सकते है।
4. दुर्ग शहर के भीतर भारी वाहन का प्रवेश पूर्ण: प्रतिबंधित रहेगा जिसमें भारी वाहनों को पंथी चौक सेक्टर10, गुरुद्वारा चौक नेहरू नगर, धमधा नाका ब्रिज, अंजोरा बायपास मोड़, पुलगांव चौक एवं महाराजा चौक से डायवर्ट किया जाएगा। अतः भिलाई से बालोद व राजनांदगाँव जाने वाले वाहन बायपास रोड से आवागमन कर सकते है।


