ताजा खबर
रायपुर, 21 दिसंबर। कांग्रेस के दिवंगत राष्ट्रीय महासचिव मोतीलाल वोरा के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए राजीव भवन में रखा जाएगा।शाम चार बजे दुर्ग में अंतिम संस्कार के लिए रखा जाएगा। खबर है कि उनके अंतिम संस्कार कार्यक्रम में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शिरकत कर सकते हैं।
दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा के शव को विशेष विमान से दिल्ली से सुबह लाया जाएगा। इसके बाद आम लोगों के दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को राजीव भवन लाया जाएगा।
बताया गया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य राज्यों के प्रमुख नेता भी उनके अंतिम संस्कार कार्यक्रम में हिस्सा लेने यहां आ सकते हैं। दुर्ग में शाम चार बजे अंतिम संस्कार होगा।
त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माननीय मोतीलाल वोराजी के निधन के साथ आज राजनीति का एक लंबा अध्याय समाप्त हो गया।
मोतीलाल वोराजी का निधन प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है, ईश्वर से कामना करता हूँ, उन्हें अपने श्री धाम में स्थान दें एवं इस दुःख की घड़ी में परिजनों को सबल प्रदान करें।


