ताजा खबर

खुड़मुड़ा में एक ही घर के चार और बालोद-भाटापारा में 1-1 की हत्या
21-Dec-2020 5:12 PM
खुड़मुड़ा में एक ही घर के चार और  बालोद-भाटापारा में 1-1 की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 दिसंबर। राजधानी रायपुर से लगे खुड़मुड़ा (अम्लेश्वर) गांव में एक ही परिवार के चार लोगों और बालोद-भाटापारा में एक-एक युवक की हत्या कर दी गई। इस तरह प्रदेश में एक ही दिन में 6 लोगों की हत्या की खबर सामने आई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लगी है। आरोपियों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। कारण-आपसी रंजिश माना जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक खुड़मुड़ा (अमलेश्वर) बस्ती से करीब दो-तीन किमी दूर बालाराम सोनकर (65) का परिवार सब्जी-भाजी कारोबार में लगा था। बालाराम, यहां अपनी पत्नी दुलारी बाई सोनकर (60), पुत्र रोहित सोनकर (30), बहू क्रीतिन बाई (25) व नाती दुर्गेश (11) के साथ बाड़ी के एक कोने में छोटा सा मकान बनाकर रहता था। बीती देर रात अज्ञात आरोपियों ने यहां घुसकर बालाराम, उसकी पत्नी, पुत्र और बहू की पत्थर पटककर हत्या कर दी। सास-बहू का शव घर और पिता-पुत्र का शव पानी टंकी से बरामद किया गया। एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है, जिसे अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घटना के बाद डीजीपी डीएम अवस्थी, आईजी दुर्ग विवेकानंद सिन्हा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने साइबर सेल- डॉग स्क्वाड के साथ   चार अलग-अलग टीम बनाकर घटना की बारीकी से जांच के निर्देश दिए हैं। आईजी सिन्हा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि जिस तरह से सास-बहू और पिता-पुत्र की हत्या हुई है, उसे देखकर आपसी रंजिश का मामला माना जा रहा है। हत्या में एक से अधिक आरोपी हो सकते हैं। आरोपियों के पकड़ में आने के बाद बाकी जानकारी सामने आएगी। बच्चे का इलाज जारी है और उसकी हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है। 

दूसरी तरफ बालोद जिले के तांदुला बांध किनारे आज सुबह एक युवक जिला मुख्यालय से लगे सिवनी गांव के एक युवक हिमांशु माण्डले का शव बरामद किया गया। उसकी गला रेतकर और सिर कुचलकर हत्या की गई है। कारण-पता नहीं चल पाया है। पुलिस, साइबर सेल- डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में लगी है। बताया गया कि घटना स्थल पर करीब दो किमी दूर बस स्टैंड के पास एक स्कूटी मिली है, जिसमें खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस इस स्कूटी को युवक की हत्या से जोडक़र देख रही है। आरोपी का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। 

इन दोनों घटनाओं के अलावा भाटापारा से भी एक युवक की हत्या की खबर सामने आई है। यहां रोहरा गांव में एक सेलून संचालक विजय कुमार निवासी बोरसीपार की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में लगी है। आरोपियों का सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर गांव वालों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के पकड़ में आने के बाद बाकी सभी जानकारी सामने आ पाएगी। भाटापारा ग्रामीण थाना टीआई श्री ध्रुव ने आपसी रंजिश पर हत्या की आशंका जताई है। मामले की जांच जारी है। 


अन्य पोस्ट