ताजा खबर

सीएम 23 को बिहार जा रहे, इसी दिन किसानों के समर्थन में उपवास करेंगे सिंहदेव!
21-Dec-2020 3:08 PM
सीएम 23 को बिहार जा रहे, इसी दिन किसानों के समर्थन में उपवास करेंगे सिंहदेव!

कांग्रेस में हलचल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 दिसंबर।
किसान आंदोलन के समर्थन में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 23 तारीख को एक दिन के उपवास पर बैठेंगे। खास बात यह है कि 23 तारीख को सीएम भूपेश बघेल बिहार जा रहे हैं। और विधानसभा सत्र के बीच में सिंहदेव के उपवास करने की घोषणा की राजनीतिक हल्कों में जमकर चर्चा है। 

खुद टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि हमारे अन्नदाताओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ उनके आंदोलन के समर्थन में 23 दिसंबर को मैं एक दिन के उपवास पर बैठ रहा हूं।

उन्होंने आगे कहा कि जो हाथ हमें अन्न देते हैं, उनको मोदी सरकार ने ठंड में ठिठुरने के लिए मजबूर कर दिया है। हम सभी को किसानों के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। सिंहदेव उस वक्त उपवास कर रहे हैं, जब विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। 23 तारीख को ही मुख्यमंत्री श्री बघेल बिहार दौरे पर रहेंगे। वैसे तो सिंहदेव मोदी सरकार के खिलाफ उपवास पर बैठ रहे हैं, लेकिन उनके उपवास को पार्टी की अंदरूनी खींचतान से भी जोडक़र देखा जा रहा है। 


अन्य पोस्ट