ताजा खबर

पंचायत सचिवों का प्रदर्शन
21-Dec-2020 3:01 PM
पंचायत सचिवों का प्रदर्शन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 21 दिसंबर।
प्रदेश के सैकड़ों पंचायत सचिवों ने नियमित करने समेत अपनी कई मांगों को लेकर यहां बूढ़ापारा में धरना-प्रदर्शन किया। उनका यह धरना-प्रदर्शन बाकी जिला मुख्यालयों में भी जारी रहा। उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी ना होने पर वे सभी 26 दिसंबर से जनपद मुख्यालयों में काम बंद-कलम बंद हड़ताल करते हुए ग्राम पंचायतों के कार्यों का बहिष्कार करेंगे।

पंचायत सचिव संघ के प्रांतध्यक्ष तुलसी साहू व अन्य पदाधिकारियों का कहना है कि 2 साल की परीवीक्षा अवधि पूरी करने के बाद वे सभी नियमित नहीं किए जा रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर शासन-प्रशासन से कई बार चर्चा हो चुकी हैं, लेकिन उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है, जिससे उनमें असंतोष है। उनका कहना है कि कोरोना महामारी दौर में भी वे सभी रात-दिन ड्यूटी करते रहे। इस दौरान संक्रमण से 25 पंचायत सचिवों का निधन हो गया और बीमा योजना ना होने से परिवार के सामने अब दिक्कत खड़ी हो गई है। 

उनका कहना है कि पंचायत सचिव के साथ नियुक्त शिक्षाकर्मी नियमित किए जा रहे हैं, लेकिन वे सभी अभी तक नियमित नहीं हो पा रहे हैं। 1995 से 500 रुपये से कार्य करते आ रहे हंै और 25 साल से उपेक्षित हैं। उन्हें समय पर वेतन भी नहीं मिलता है। इसके अलावा एरियर्स का भुगतान भी बाकी है। दूसरी तरफ पंचायत सचिवों को 25 हजार अनुग्रह राशि दी जाती है, जबकि अन्य विभागों के कर्मचारियों को 50 हजार अनुग्रह राशि मिलती है। पदोन्नति-क्रमोन्नति से भी दूर हैं। 


अन्य पोस्ट