ताजा खबर

बालोद में युवक की सिर कुचल हत्या
21-Dec-2020 2:21 PM
बालोद में युवक की सिर कुचल हत्या

तांदुला जलाशय के किनारे मिली लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 21 दिसंबर।
आज सुबह जिले की तांदुला जलाशय के किनारे सुबह सैर पर निकले लोग लाश देखकर दहशत में आ गए। लाश होने की जानकारी वहां मौजूद लोगों ने बालोद थाने में दी। युवक के गले को रेतकर व सिर को कुचल कर हत्या की गई है। मृतक की शिनाख्त सिवनी गांव के रहने वाले हिमांशु माण्डले के रूप में हुई। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा सहित साइबर सेल, डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची। वहीं लगभग 3 घंटे बाद घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर बस स्टैंड के पास संदिग्ध हालत में एक स्कूटी मिली जिसमें खून के धब्बे लगे हुए थे। तो वहीं अब पुलिस तांदुला किनारे हुए हत्या का तार स्कूटी से जोडक़र देख रही है। घंटों प्रयास करने के बाद आखिरकार मृतक की शिनाख्त मुख्यालय से लगे सिवनी गांव के रहने वाले हिमांशु माण्डले के रूप में हो गई है। फिलहाल मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है।

 


अन्य पोस्ट