ताजा खबर

भाई और दोस्तों संग पत्नी के प्रेमी का कत्ल
21-Dec-2020 2:06 PM
भाई और दोस्तों संग पत्नी के प्रेमी का कत्ल

सप्ताहभर से गुम युवक का शव नदी में तैरते मिला, पुलिस ने की हत्या का खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 दिसंबर।
सप्ताहभर पहले हल्दी वार्ड से गुम हुए युवक की हत्या की आशंका आखिरकार सच साबित हुई। पुलिस ने युवक के कत्ल करने के आरोप में 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो सगे भाई भी शामिल है। हल्दी के रहने वाले 20 वर्षीय टिकेश्वर साहू एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अचानक लापता हो गया। पिता द्वारा 14 दिसंबर को पुलिस में बेटे के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। गायब हुए युवक का शव शनिवार को शहर से सटे शिवनाथ नदी में तैरते हालत में पुलिस को मिला। प्रारंभिक दृष्टि  में मामला हत्या से जुड़ा होने की आशंका को लेकर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने शुरूआती जांच में कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस के सामने सच उगलते हुए आरोपियों ने पूरे घटना की वजह का खुलासा किया। पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 5 युवकों को हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया।

सोमवार को घटना को लेकर सीएसपी एमएस चंद्रा और बसंतपुर थाना प्रभारी योगेश पटेल ने पत्रकारवार्ता में बताया कि मृतक का एक आरोपी दिनेश निषाद की पत्नी के संग प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात से दिनेश निषाद का पत्नी के साथ वाद-विवाद होता था। मृतक के साथ रिश्ते खत्म नहीं होते देखकर दिनेश निषाद ने रामनारायण यादव के अलावा अपने भाई श्यामू निषाद, शिवकुमार निषाद व अजय प्रजापति के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।
 
बताया जा रहा है कि 14 दिसंबर को हल्दी में योगेश देवांगन नामक व्यक्ति के घर एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मृतक अपने एक साथी के साथ पहुंचा। इसी बीच रामनारायण यादव ने फोन कर मृतक को मिलने के लिए बुलाया। पुलिस का कहना है कि मृतक को रास्ते से हटाने का काम रामनारायण यादव ने अपने हाथ में लिया था। मौका पाकर उसने मृतक की जान ले ली। हत्या करने के बाद उसने दिनेश निषाद को जानकारी दी। बाद में सभी ने मिलकर शव को नदी में फेंक दिया। बताया जाता है कि शनिवार को नदी में लाश तैरते देखकर पुलिस को सूचना मिली। परिजनों और वेशभूषा के आधार पर पुलिस ने शव की शिनाख्ती टिकेश्वर साहू के रूप में की। 

बताया जा रहा है कि मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर आखिरी कॉल करने वाले रामनारायण यादव को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया। आरोपी ने सीधे हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। वहीं वारदात में शामिल दूसरे आरोपियों के नाम का भी खुलासा किया। आरोपियों ने बताया कि मृतक का दिनेश निषाद की पत्नी से अवैध संबंध था। इसी के चलते उसकी हत्या की गई। 


अन्य पोस्ट