ताजा खबर

8 आईएफएस इधर से उधर
21-Dec-2020 1:25 PM
8 आईएफएस इधर से उधर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 दिसंबर। राज्य शासन ने 8 आईएफएस अफसरों के कार्यभार बदले हैं। 

एडिशनल पीसीसीएफ तपेश झा को विकास/योजना से सदस्य जैवविविधता संरक्षण मंडल भेजा गया है। एम.पी. नंदी को जैवविविधता संरक्षण मंडल से वन मुख्यालय में राजपत्रित अधिकारियों के प्रशासन में भेजा गया है। अरूण कुमार पांडेय को राजपत्रित अधिकारियों के प्रशासन से विकास/योजना में भेजा गया है। मो. शाहिद को प्रभारी मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर से उसी जगह नियमित किया गया है। राजेश कुमार पांडेय को प्रभारी मुख्य वन संरक्षक उदंती-सीतानदी से उसी जगह नियमित किया गया है। जनकराम नायक को प्रभारी मुख्य वन संरक्षक रायपुर सर्किल से उसी जगह नियमित किया गया है। अभय कुमार श्रीवास्तव प्रभारी मुख्य वन संरक्षक इंद्रावती टाइगर रिजर्व से उसी जगह नियमित किया गया है। श्रीमती सोमा दास को वन संरक्षक पीसीसीएफ कार्यालय से मुख्य वन संरक्षक (बांस मिशन) भेजा गया है। 


अन्य पोस्ट