ताजा खबर

शंखनाद के बीच सिंहदेव ने कहा मन्नत पूरी होने पर 101 बकरों की बलि चढ़ाऊंगा
21-Dec-2020 12:46 PM
शंखनाद के बीच सिंहदेव ने कहा मन्नत पूरी होने पर 101 बकरों की बलि चढ़ाऊंगा

सरगुजा में वायरल हो रहा स्वास्थ्य मंत्री के बयान का वीडियो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर/सूरजपुर, 21 दिसम्बर।
सरगुजा जिले में दो दिन से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि मन्नत पूरी होने पर वे 101 बकरों की बलि चढ़ायेंगे।

बीते शनिवार को सिंहदेव सूरजपुर के खोपा गांव में एक फुटबॉल मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाये गये थे। सिंहदेव का वीडियो इसी समारोह का बताया जा रहा है।

ग्राम में खोपा देवता का मंदिर है जिसके बारे में मान्यता फैली हुई है कि यहां बलि चढ़ाने से मन्नत पूरी हो जाती है।  

सिंहदेव ने अपने भाषण के बीच में इस वीडियो में कहा कि- मैं, इस तरह की मान्यता को नहीं मानता, खासकर अपने लिये, लेकिन आज एक सौ एक बकरे की बात कही गई है, अगर हो गया तो हां, एक सौ एक बकरा चढ़ाना पड़ेगा।  

जैसे ही सिंहदेव ने यह कहा मंच से शंखों की ध्वनि सुनाई देने लगी और तालियां बजी। भीड़ से आवाज आ रही है- होना है..होना है। हालांकि इस वीडियो क्लिप से यह साफ नहीं हो रहा है कि वह किस मन्नत के पूरी होने की बात कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने के कुछ दिन पहले सिंहदेव का बयान आया था, जिसमें एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री के पद पर दो दिन दिन तक भी लोग रहे हैं और 15 साल तक भी। बाद में एक अन्य बयान में सिंहदेव ने कहा था कि ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री की बात मीडिया की उपज है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री की बात वे ही कर रहे हैं जो कांग्रेस सरकार की कामयाबी को नहीं पचा पा रहे हैं, वे पूरे पांच साल के लिये मुख्यमंत्री बनाये गये हैं।

यह भी एक तथ्य है कि सरगुजा जिले में सिंहदेव समर्थक उन्हें काफी दिनों से मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं।

लोग यह अटकल ही लगा पा रहे हैं कि मन्नत पूरी होने की बात सिंहदेव ने मुख्यमंत्री पद के लिये सभा में उठी मांग के बाद कही या किसी दूसरी वजह से।


अन्य पोस्ट