ताजा खबर

दुर्ग में खुले आम हत्या, कुछ संदिग्ध हिरासत में
19-Dec-2020 7:30 AM
दुर्ग में खुले आम हत्या, कुछ संदिग्ध हिरासत में

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

दुर्ग 19 दिसंबर। थाना मोहन नगर क्षेत्र में शंकर नगर दुर्गा चौक के पास बीती रात 8:30 बजे के लगभग युवक पर  आरोपियों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई  उपचार के लिए अस्पताल ले जाते हुए युवक की रास्ते में मौत हो गई.  मोहन नगर पुलिस द्वारा  अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । 

मृतक आदित्य नगर का रहवासी प्रतीक परिहार उर्फ लक्की उम्र 24 का है। नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला व थाना प्रभारी पहुंचे। कुछ संदिग्ध को हिरासत में भी लिया गया है।

नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि रात 8:30 बजे के करीब युवक प्रतीक परिहार उर्फ लक्की पर शंकर नगर दुर्गा चौक के पास आरोपियों द्वारा धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया. जिसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया । आरोपी की खोज मोहन नगर पुलिस द्वारा की जा रही है। 


अन्य पोस्ट