ताजा खबर
नया रायपुर में बनेगा गुरू घासीदास के नाम पर संग्रहालय
18-Dec-2020 6:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 18 दिसंबर। नया रायपुर में गुरू घासीदास के नाम पर संग्रहालय और शोध पीठ की स्थापना होगी। भिलाई में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस आशय की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को गुरू घासीदास सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चार बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने गुरू घासीदास का सामाजिक सुधार में योगदान को याद किया और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए सौ सीटर हास्टल बनाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि पंथी नृत्य के जाने माने कलाकार स्वर्गीय देवदास बंजारे के नाम पर राज्य स्थापना दिवस पर पंथी नृत्य पुरस्कार दिया जाएगा। सभी जिलों में जांच की सुविधा बढ़ाने के मिनीमाता के नाम से डाग्योस्टिक सेंटर बनाया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


