ताजा खबर

पंडरी के साड़ी दूकान में लगी आग
17-Dec-2020 4:14 PM
पंडरी के साड़ी दूकान में लगी आग

 लाखों का नुकसान 
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 17 दिसंबर।
पंडरी के एक साड़ी दूकान में गुरुवार को दोपहर आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि फायर बिग्रेड की चार गाडिय़ां आग बुझाने में लगी। आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान है। 
घटना करीब एक बजे की है। पंंडरी स्थित गुरुनानक साड़ी दूकान में एकाएक आग लग गई। थोड़ी देर में ही आग की लपटे दूकान के बाहर तक निकलने लगी। दूकान के संचालकों ने तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दी। 
करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। आसपास के दूकानदार इतने भयभीत थे कि वे अपनी दूकान खाली करने में जुट गए। गेट नं. 2 के आसपास की दूकानों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। आग से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। 
 

 


अन्य पोस्ट