ताजा खबर
बाल-बाल बचा सो रहा परिवार, ड्राइवर फरार
भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र की घटना
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर, 17 दिसंबर। खुर्सीपार से ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले रोड पर बीती रात संजय नगर के समीप ट्रक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पक्के मकान में जा घुसा, जिससे घर का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में पूरा परिवार बाल-बाल बच गया। घटना के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। खुर्सीपार पुलिस ने आज सुबह पहुंच कर आरोपी ट्रक ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
खुर्सीपार थाना प्रभारी ऐनु देवांगन ने बताया कि बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 12.30 से 1 बजे के बीच लोहे के एंगल से लदी ट्रक ट्रेलर क्रमांक सीजी 07 एन ए 8612 अनियंत्रित होकर खुर्सीपार ट्रांसपोर्ट नगर रोड पर संजय नगर के पास स्थित केएस राव के घर पर जा घुसा। इस हादसे में केएस राव के पक्के मकान का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पूरा परिवार रात्रि में घर के पिछले हिस्से में सो रहा था। इस भयानक हादसे में पूरा परिवार बच गया है। सुबह मिली सूचना पर खुर्सीपार पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घर में घुसे ट्रेलर को जेसीबी के सहायता से बाहर निकाला। घटना के बाद फरार हो चुके ड्राइवर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


