ताजा खबर

कमार विकास अभिकरण प्रकोष्ठ में अध्यक्ष व सदस्यों का मनोनयन
17-Dec-2020 11:35 AM
कमार विकास अभिकरण प्रकोष्ठ में  अध्यक्ष व सदस्यों का मनोनयन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 17 दिसंबर
। राज्य शासन द्वारा प्रदेश में गठित विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह 'कमार विकास अभिकरणÓ गरियाबंद और कमार विकास प्रकोष्ठ महासमुंद और भानुप्रतापपुर जिला कांकेर के अध्यक्ष और सदस्यों का मनोनयन कर दिया गया है।

राज्य शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार कमार विकास अभिकरण गरियाबंद का अध्यक्ष गरियाबंद विकासखण्ड के ग्राम सातधार के सुखचंद कुमार को मनोनीत किया गया है। अभिकरण के अन्य मनोनीत सदस्यों में विकासखण्ड गरियाबंद ग्राम जंगलधवलपुर के अघनु राम कमार, ग्राम उर्तुली के  मंगतू राम कमार, विकासखण्ड छुरा ग्राम रवेली के दुखराम कमार, विकासखण्ड फिंगेश्वर ग्राम जोगीडीपा के मैतूराम कमार और विकासखण्ड मैनपुर ग्राम तुहामेटा के पिलेश्वर कमार शामिल है। 

कमार विकास प्रकोष्ठ महासमुंद का अध्यक्ष विकासखण्ड बागबाहरा के ग्राम तमोरा निवासी मोतीराम कमार को मनोनीत किया गया है। मनोनीत अन्य सदस्यों में विकासखण्ड बागबाहरा ग्राम जोगीडीपा के  अंजन कुमार, ग्राम खरमतीरा के देशीलाल खडिय़ा, विकासखण्ड पिथौरा ग्राम सोनासिल्ली के श्री घासीराम खडिय़ा, विकासखण्ड बागबाहरा ग्राम खुटेरी के पुनीतराम कमार और ग्राम कुर्रूभाठा के श्री मोतीराम कमार शामिल है। 
कमार विकास प्रकोष्ठ भानुप्रतापपुर जिला कांकेर का अध्यक्ष विकासखण्ड नरहरपुर ग्राम बांगाबारी के मनराखन को मनोनीत किया गया है। प्रकोष्ठ के अन्य मनोनीत सदस्यों में ग्राम बिहावापारा के धरमसिंह, ग्राम मावलीपालरा के समारू राम, ग्राम सांईमुण्डा के इंदलराम, ग्राम चोरिया के रासाय मण्डावी और ग्राम खल्लारी के सतउ राम शोरी शामिल है। 

 


अन्य पोस्ट