ताजा खबर
छगन मुंदड़ा के पिता नहीं रहे
17-Dec-2020 8:13 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 17 दिसंबर. केदारनाथजी मुंदड़ा (उम्र 92 वर्ष) का निधन बीती रात्रि 9.10 बजे हो गया । वे वरिष्ठ भाजपा नेता छगनलाल मुंदड़ा, रमेश कुमार मुंदड़ा एवं शिव प्रताप मुंदड़ा के पिता थे। वे राजीव(टुन्नू), कृष्णा, आदित्य, अशोक, राजकुमार, आयुशी एवं आनंद के दादा जी थे । केदारनाथजी मुंदड़ा झारसुगुड़ा की प्रतिष्ठित फर्म नथमल केदारनाथ मुंदड़ा के संचालक भी थे ।
उनकी अन्तिम यात्रा गुरुवार, 17 दिसम्बर दोपहर 12 बजे अशोका रत्न स्थित निज निवास मुंदड़ा भवन से मारवाड़ी शमशान घाट जायेगी ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


