ताजा खबर

निर्माणाधीन अस्पताल का छज्जा गिरा, एक महिला मजदूर की मौत, 3 के दबे होने की आशंका
15-Dec-2020 6:07 PM
निर्माणाधीन अस्पताल का छज्जा गिरा, एक महिला मजदूर की मौत, 3 के दबे होने की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 दिसंबर। बसंतपुर स्थित एक निर्माणाधीन निजी अस्पताल के सामने के हिस्से का सज्जा गिरने से वहां कार्यरत मजदूरों में से एक महिला मजदूर की मौत हो गई। वहीं मलबे के  नीचे कम से कम तीन मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही हादसे में आधा दर्जन दिहाड़ी मजदूर बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। घायलों को राजनांदगांव जिला मेडिकल सह अस्पताल में दाखिल कराया गया है। 

हादसे की खबर के बाद राजनांदगांव एसडीएम मुकेश रावटे, सीएसपी एमएस चंद्रा, तहसीलदार रमेश मोर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पहुंचे। जेसीबी मशीन के जरिये मलबे को हटाने का कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज में पदस्थ एक महिला चिकित्सक उक्त अस्पताल की संचालक है। 

बसंतपुर के वीआईपी मार्ग में पिछले दो साल से निजी नर्सिंग होम का निर्माण चल रहा है। आज हुए हादसे में जंगलेसर गांव की रहने वाली 30 साल की ज्योति साहू की मलबे में दबने से मौत हो गई। साथ ही मृत महिला के साथ काम का रहे दो और मजदूर मलबे में दब गए। अफसरों की मौजूदगी में मलबों को हटाने का काम चल रहा है। 

बताया जा रहा है कि अस्पताल निर्माण के लिए दिहाड़ी मजदूरों को रोजाना कम मजदूरी देकर काम कराया जा रहा था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आज करीब शाम 4.30 बजे हुए इस हादसे के चलते अफरा-तफरी की स्थिति रही। 


अन्य पोस्ट