ताजा खबर
बालोद जिला वनोपज संघ अध्यक्ष को हटाने के आदेश पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
14-Dec-2020 10:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 14 दिसम्बर। बालोद जिला वनोपज संघ के अध्यक्ष को हटाने के अनुविभागीय दंडाधिकारी के आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।
अनुविभागीय दंडाधिकारी ने एक चुनाव याचिका पर सुनवाई करते हुए वनोपज संघ के जिला अध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा के निर्वाचन को शून्य घोषित करते हुए उन्हें पदच्युत कर दिया था। हाईकोर्ट में इस आदेश के खिलाफ शर्मा ने अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया कि एसडीएम को चुनाव याचिका सुनने तथा कोई आदेश पारित करने का अधिकार नहीं है। जस्टिस गौतम भादुड़ी की कोर्ट ने इस प्रकरण की सुनवाई करते हुए एसडीएम के आदेश को स्थगित कर दिया है और राज्य शासन, जिला कलेक्टर तथा एसडीएम को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


