ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 दिसंबर। राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की एक और घटना सामने आई है। शंकर नगर में दो पक्षों में विवाद के दौरान बीच-बचाव करने आए दो युवकों को बीती रात में चाकू मार गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। दोनों घायलों को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। दूसरी तरफ, पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर घटना की जांच में लगी है।
पुलिस के मुताबिक शंकर नगर स्थित वरदान अस्पताल के सामने बीती रात में मामूली बात पर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। इस दौरान प्रेमनगर मोवा का एक युवक धनसाय मरावी(36) अपने साथी गौतम साहू के साथ यहां बाइक पर पहुंचा और बीच-बचाव का प्रयास करने लगा। इस बीच उसकी बाइक गिर गई। इसी बात पर एक पक्ष के तीन-चार युवकों ने धनसाय और उसके साथी को चाकू मार गंभीर रूप से घायल कर दिया। चाकू धनसाय के पैर और गौतम की पीठ पर लगी है।
बालाराम साहू (32) की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस न्यू शांति नगर के तीन युवकों मुजाहिद, विक्की व दद्दू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लगी है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल घटना में शामिल दो युवक हिरासत में लिए गए हैं। बाकी की तलाश चल रही है। उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटना कुछ दिन थमने के बाद फिर से शुरू हो गई है। जबकि पुलिस इस घटना को रोकने की दिशा में जांच तेज करते हुए ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों की भी जांच में लगी है।


