ताजा खबर
सीमेंट से लदे ट्रक ने कई वाहनों को कुचला, 4 की मौत
12-Dec-2020 10:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चेन्नई, 12 दिसम्बर | तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले के थोपपुर रोड पर सीमेंट की बोरियों से लदे एक ट्रक ने करीब 10 वाहनों को रौंद दिया, जिसके चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी शनिवार को दी। पुलिस के मुताबिक, सीमेंट से लदे ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, जिसके चलते बेकाबू होकर उसने 10 कार और एक छोटी वैन को रौंद दिया, जिसमें चार की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षतिग्रस्त कारों, वैन और ट्रक को एक क्रेन द्वारा हटा दिया गया, ताकि यातायात फिर से शुरू हो सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि टूटी हुए सड़क के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं होना आम बात है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


