ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 12 दिसंबर। बीती शाम तहसीलदार की गाड़ी को घेरकर तहसीलदार के ड्राइवर से मारपीट की गई। जिससे ड्राइवर घायल हुआ है। तुमला थाना पुलिस ने जनपद सदस्य कृष्णा यादव, नंदलाल यादव एवं अन्य आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में तुमला थाना प्रभारी मनोज साहू ने बताया कि इस प्रकरण में एफआईआर कर ली गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार शाम की है, जब तहसीलदार फरसाबहार सुनील गुप्ता जोरन्दा झरिया की ओर से वापस लौट रहे थे, तभी शाम करीब साढ़े 6 बजे तुमला थाना से एक या डेढ़ किमी पहले स्टेट हाईवे के पास चारपहिया और दो पहिया सवार करीब 10 से 15 लोगों ने तहसीलदार सुनील गुप्ता की गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया और ड्राइवर श्रवण नायक के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान ड्राइवर श्रवण की कनपटी में डंडा से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक आरोपियों में से 1 आरोपी जोरन्दा झरिया का जनपद सदस्य है। जिसका नाम कृष्णा यादव बताया जा रहा है ।
घटना का असली कारण पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन सूत्रों से आ रही खबर के मुताबिक रेत माफियाओं और धान तस्करों के विरुद्ध तहसीलदार सुनील गुप्ता के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाईयों के कारण यह हमला हुआ है।


