ताजा खबर

सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत
09-Dec-2020 12:27 PM
सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 9 दिसंबर। सांकरा (धरसीवां) ओवरब्रिज के पास सडक़ हादसे में आज दो युवक की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लगी है। 

जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार एक भारी वाहन ने आज सुबह बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन तीनों का फिलहाल नाम, पता सामने नहीं आया है। टक्कर मारने वाले वाहन की भी जानकारी नहीं मिल पाई है। धरसीवां पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लगी है। 


अन्य पोस्ट