ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
गरियाबंद, 12 जनवरी। मैनपुर विकासखंड के राजापड़ाव क्षेत्र के आश्रित ग्रामों में लंबित विद्युतीकरण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग को लेकर सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-130 पर चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों के अनुसार, यह धरना प्रदर्शन सुबह लगभग 10 बजे से शुरू हुआ। प्रदर्शन में राजापड़ाव क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों—भूतबेडा, कुचेंगा, कोकड़ी, गरहाडीह और गौरगांव—के पाराटोला एवं आश्रित ग्रामों के ग्रामीण शामिल रहे।
ग्रामीणों द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया है कि इन ग्रामों के लिए विद्युतीकरण कार्य की स्वीकृति पूर्व में मिल चुकी थी और कार्य प्रारंभ भी हुआ था, लेकिन वर्ष 2023 में शासन परिवर्तन के बाद यह कार्य रोक दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों द्वारा कई बार पत्राचार किया गया तथा मीडिया के माध्यम से भी विषय उठाया गया, लेकिन अब तक कार्य पुन: शुरू नहीं किया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत सुविधा के अभाव में बच्चों की पढ़ाई, रोजगार, सिंचाई और अन्य आवश्यक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अंधेरे के कारण स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
समाचार लिखे जाने तक राष्ट्रीय राजमार्ग-130 पर जाम की स्थिति बनी हुई थी। प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी।


