ताजा खबर

बीएसपी के रेल मिल शिपिंग दफ्तर में लगी आग
08-Dec-2020 11:45 AM
बीएसपी के रेल मिल शिपिंग दफ्तर में लगी आग

 यूनियन ने कहा महत्वपूर्ण दस्तावेजों का जलना चिंताजनक
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर 8 दिसंबर।
भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल मिल विभाग के शिपिंग रिकॉर्ड रूम में आज सुबह 4.30 से 5:00 बजे के लगभग आग की लपटें देखी गई। शीघ्र ही फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया गया। इस शिपिंग ऑफिस में अति महत्वपूर्ण रेल विभाग से संबंधित दस्तावेज सुरक्षित रखे गए हैं। इन दस्तावेजों में आग लगना चिंता का विषय है। फिलहाल प्रबंधन द्वारा इस घटना की पुष्टि की गई है।

भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर रेल विभाग के शिपिंग ऑफिस में आज सुबह 4:30 से 5:00 के मध्य आग की लपटें देखी गई । उसके बाद फायर ब्रिगेड ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आग को नियंत्रित किया गया। रिकॉर्ड रूम से अभी भी धुआं उठ रहा है। शिपिंग ऑफिस दस्तावेजों का रिकॉर्ड रूम है । जहां पर रेल मिल से संबंधित अति महत्वपूर्ण दस्तावेजों को रखा गया है। दस्तावेज के कमरे में आग लगना चिंता का विषय है। तकनीकी दृष्टिकोण से रिकॉर्ड रूम में रखे गए सभी दस्तावेज अति महत्वपूर्ण हैं। पुष्टि करते हुए इस घटना की संयंत्र के जन संपर्क विभाग के महाप्रबंधक जैकब कुरियन ने बताया कि घटना करीब 4:30 से 5:00 बजे सुबह की है शार्ट सर्किट के कारण संभवत घटना हुई है। किसी भी प्रकार की जन धन हानि नहीं हुई है। दूसरी ओर सीटू के अध्यक्ष एस पी डे ने बताया कि शिपिंग ऑफिस में आग लगना चिंताजनक है।

 

 

 


अन्य पोस्ट