ताजा खबर
पूर्व सीएम अखिलेश यादव, 28 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज
08-Dec-2020 9:46 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लखनऊ, 8 दिसम्बर | उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
लखनऊ पुलिस ने सोमवार देर रात, अखिलेश यादव और पार्टी के 28 अन्य नेताओं के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में एक प्रदर्शन का नेतृत्व किया था, जब पुलिस ने उन्हें कन्नौज की ओर बढ़ने से रोक दिया था, जहां वे किसान यात्रा की अगुवाई करने वाले थे।
इको गार्डन में अखिलेश को करीब पांच घंटे तक हिरासत में रखा गया।
अखिलेश के हिरासत की खबर फैलते ही विभिन्न जिलों में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने पुलिस क साथ झड़प की।
--आईएएनएस
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


