ताजा खबर

कर्ज में डूबे किसान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
07-Dec-2020 1:39 PM
कर्ज में डूबे किसान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

कलेक्टर ने कहा- तहसीलदार की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 07 दिसंबर।
जिले के डोंगरगांव तहसील के आसरा गांव में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना की प्रशासनिक जांच के लिए कलेक्टर टीके वर्मा ने डोंगरगांव तहसीलदार को वास्तविक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। 
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले रात 8 बजे आसरा गांव के 53 वर्षीय मूलचंद यादव अपने कच्चे मकान के एक कमरे में फांसी पर झूल गया। मृतक को फंदे पर लटके हुए उसकी बहू ने देखा, तब परिजनों और ग्रामीणों को जानकारी दी गई। 
बताया जा रहा है कि कर्ज के कारण वह पिछले कुछ दिनों से परेशान था और कर्ज चुकाने के लिए इधर-उधर उधार भी मांग रहा था, लेकिन कर्ज की अदायगी नहीं होने के बाद किसान ने आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का पुत्र दीपक यादव पेशे से ड्राईवर है। लिहाजा वह वाहन चलाने के लिए घर से रोज की तरह चला गया। दीपक का कहना है कि पिता द्वारा कुछ दिन पहले 5 हजार रुपए कर्ज होने का जिक्र किया था। इससे पहले परिवार कर्ज चुकाने की व्यवस्था कर पाता, किसान ने यह कदम उठा लिया। 
बताया जा रहा है कि किसान के पास खेतीयुक्त जमीन बहुत कम है। वहीं उसने धान बेचने के लिए अपना पंजीयन भी नहीं कराया था। इस संबंध में कलेक्टर टीके वर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि तहसीलदार की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। राज्य सरकार को घटना के संबंध में रिपोर्ट के जरिये जानकारी भेजी जाएगी। 
उधर राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने भी इस मामले को लेकर जानकारी जुटाई है। ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते उन्होंने कहा कि किसान की मौत की वजह को लेकर वह जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। वस्तुस्थिति का पता लगाने के बाद वह अधिकृत रूप से कुछ कह पाएंगे। बताया जा रहा है कि किसान की मौत के मामले से भाजपा को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है। भाजपा सरकार में जिले में हुई दर्जनों मौतों को लेकर कांग्रेस काफी मुखर रही। अब कांग्रेस सरकार में हुए इस घटनाक्रम को भाजपा भुनाने की रणनीति बना रही है।
---------------------


अन्य पोस्ट