ताजा खबर

किसान आंदोलन को छत्तीसगढ़ में भी समर्थन, कल बंद
07-Dec-2020 12:57 PM
किसान आंदोलन को छत्तीसगढ़  में भी समर्थन, कल बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 दिसंबर।
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को छत्तीसगढ़ में भी अच्छा समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को भारत बंद का प्रदेश के किसान संगठनों के साथ-साथ कांग्रेस ने भी समर्थन किया है। बंद के दौरान अत्यावश्यक सेवाओं को छूट दी गई है।
 
बंद को सफल बनाने के लिए प्रदेश के करीब 40 किसान संगठनों-प्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिसमें बंद को पूरा समर्थन देने की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कह चुके हैं कि किसानों के बंद का  समर्थन रहेगा। राष्ट्रीय स्तर पर भी कांग्रेस किसान आंदोलन के समर्थन में है।

मंगलवार को बंद के दौरान जरूरी सेवाओं को छूट दी जाएगी। कुछ जगहों पर चक्काजाम भी हो सकता है। अभी किसान संगठनों ने अपनी रणनीति का खुलासा नहीं किया है। 


अन्य पोस्ट