ताजा खबर
दिल्ली, 04 दिसम्बर | भारतीय किसान यूनियन के महासचिव एचएस लाखोवाल
'किसान विरोधी क़ानूनों' को वापस लेने की माँग दोहराते हुए भारतीय किसान यूनियन के महासचिव एचएस लाखोवाल ने आठ दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सिंघू बॉर्डर पर बैठे प्रदर्शनकारी किसानों के साथ मौजूद भारतीय किसान यूनियन के महासचिव एचएस लाखोवाल ने कहा, ''कल हमने सरकार से साफ़ कर दिया था कि किसान क़ानून वापस लिए जाने चाहिए. पाँच दिसंबर को पूरे भारत में प्रधानमंत्री मोदी के पुतले फूंके जाएंगे. आठ दिसंबर को हमने भारत बंद का आह्वान किया है.''
शनिवार पाँच दिसंबर को ही सरकार और प्रदर्शनकारी किसानों के नेताओं के बीच बातचीत प्रस्तावित है. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत बेनतीजा रही थी.
सरकार का कहना है कि बातचीत से समाधान निकाला जा सकता है, लेकिन प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि ''किसान विरोधी काले क़ानूनों'' को ख़त्म किए जाने तक प्रदर्शन ख़त्म नहीं होगा.
इससे पहले,आठ विपक्षी पार्टियों ने एक संयुक्त वक्तव्य में प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन किया था.
इन नेताओं में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, टीएमके के टीआर बालू, सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव डी राजा, आरजेडी सांसद मनोज झा, सीपीआई (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, एआईएफबी के देबब्रत बिस्वास और आरएसपी के महासचिव मनोज भट्टाचार्य शामिल हैं.(www.bbc.com/hindi)


