ताजा खबर

राउत नाचा महोत्सव कल, सीएम होंगे शामिल
04-Dec-2020 7:45 PM
राउत नाचा महोत्सव कल, सीएम होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 4 दिसम्बर। 43वां राउत नाच महोत्सव 5 दिसम्बर को लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में रखा गया है। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3.45 बजे हेलीकॉप्टर से एसईसीएल हेलीपेड पहुंचेंगे। इसके पश्चात् लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित महोत्सव में शाम 05.30 बजे तक शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार द्वारा रायपुर प्रस्थान करेंगे। महोत्सव में प्रदेशभर से राउत नाच टोलियां शामिल होंगी। कई दल बिलासपुर पहुंच चुके हैं।

बघेल के बिलासपुर प्रवास के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।


अन्य पोस्ट