ताजा खबर
रायपुर शहर के सौंदर्यीकरण के ठेके में गड़बड़ी का खुलासा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 4 दिसंबर। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने रायपुर शहर के सौंदर्यीकरण कार्य के ठेके में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ग्लोब चौक निर्माण और सड़क चौड़ीकरण का टेंडर लोकार्पण के बाद किया गया। मूणत ने आरोप लगाया कि सरकार में खुलेआम भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और ठेकों में बंदरबांट का काम चल रहा है।
श्री मूणत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जेल रोड देवेन्द्र नगर पहुंच मार्ग में नवनिर्मित ग्लोब चौक और सड़क चौड़ीकरण का काम 24 नवम्बर को किया गया। उस लोकार्पित कार्य की निविदा 17 नवम्बर को ऑनलाइन सिस्टम टेंडर द्वारा निकाली गई।
उन्होंने कहा कि नवनिर्मित ग्लोब चौक के निर्माण के लिए लोकार्पण के 13 दिन बाद 7 दिसंबर को टेंडर डाली जानी है, यह आश्चर्यजनक है। पूर्व मंत्री ने खुलासा किया कि ऑनलाइन सिस्टम टेंडर के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लोकार्पित ग्लोब चौक के निर्माण के लिए 10 दिसंबर को लोकार्पण के 15 दिन बाद टेंडर खुलने की तारीख तय की गई है।
उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पित हो चुके कार्य के निर्माण के लिए लोकार्पण के बाद टेंडर आमंत्रित करना और उसे खोलने सहित अन्य प्रक्रियाओं का पालन करना बड़े भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और कांग्रेस सरकार में टेंडर की बंदरबांट को उजागर करता है।


