ताजा खबर
मौत के कारणों का नहीं हुआ खुलासा, जांच शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 दिसंबर। स्व. लखीराम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. प्रसन्ना गुप्ता उम्र 46 वर्ष की रायगढ़ मेडिकल कॉलेज कैम्पस में स्थित उनके घर के कमरे में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। उनकी मौत की जानकारी कमरा खोलने के बाद पता चली। डॉ. प्रसन्ना गुप्ता मेडिकल कॉलेज टाउनशिप में अकेले रहते थे। आज सुबह उनकी लाश मिलने के बाद चक्रधर नगर पुलिस ने जांच शुरू करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में ओडिशा रोड़ स्थित स्व. लखीराम मेडिकल कॉलेज के विभागीय सूत्रों और पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह ड्यूटी में नहीं आने के कारण उनके मोबाइल पर फोन लगाया गया तो फोन नहीं उठा। उसके बाद वहां के स्टाफ द्वारा कमरे का दरवाजा भी खटखटाकर आवाज लगाई लेकिन दरवाजा नहीं खुला। स्टाफ के अनुसार खिडक़ी से झांकने पर डॉ प्रसन्ना अपने कमरे के बिस्तर पर पड़े हुए दिखे। तब जाकर संबंधित डॉक्टरों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई और उनके सामने दरवाजा तोडक़र डॉ. प्रसन्ना के शव को पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इस मामले में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहा है कि वे यहां अकेले रहते थे उनकी शादी हो चुकी है और उनका अपनी पत्नी से पत्नी से तलाक भी हो चुका था। एक अंदेशा यह भी लगाया जा रहा है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट आने से हुई होगी। बहरहाल पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पायेगा। वहीं पूरे मामले की चक्रधर नगर पुलिस जांच कर रही है।


