ताजा खबर
रमन सिंह के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई से जज का इंकार
03-Dec-2020 12:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर, 3 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में डॉ. रमन सिंह के खिलाफ दायर एक याचिका पर सुनवाई से जस्टिस संजय के अग्रवाल ने सुनवाई से इंकार कर दिया। अब इसकी सुनवाई नई तिथि में किसी अन्य कोर्ट में होगी।
हाईकोर्ट में विनोद तिवारी की ओर से दायर याचिका में आरोप लगाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 2008 और 2013 के विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिले के समय अपनी सम्पत्ति का वास्तविक ब्यौरा न देकर उसे छिपाया था। उनके खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में ईओडब्ल्यू जांच भी चल रही है। बुधवार को यह मामला जस्टिस अग्रवाल की बेंच ने व्यक्तिगत कारणों से इसकी सुनवाई करने से मना कर दिया। इस याचिका को अब दूसरी बेंच में सुना जायेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


