ताजा खबर

ललित सुरजन के अंतिम दर्शन 11 बजे से, अंतिम संस्कार 4 बजे
03-Dec-2020 9:08 AM
ललित सुरजन के अंतिम दर्शन 11 बजे से, अंतिम संस्कार 4 बजे

रायपुर, 3 दिसंबर. देशबंधु पत्र समूह के प्रमुख ललित सुरजन का पार्थिव शरीर आज सुबह विमान से रायपुर पहुँच गया है. उनका कल रात दिल्ली में निधन हो गया था.

'देशबंधु' के समूह संपादक राजीव रंजन श्रीवास्तव के मुताबिक अंतिम दर्शनों के लिए उन्हें 'देशबंधु' कार्यालय में 11 बजे से रखा जायेगा. शाम 4 बजे मारवाड़ी श्मशान में अंतिम संस्कार होगा.

राज्य शासन ने राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार की घोषणा की है. 


अन्य पोस्ट