ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 दिसंबर। डोंगरगढ़ की एक विवाहित महिला की कथित तस्करी के मामले में पुलिस ने राजस्थान से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में अब तक दो महिला समेत 4 पुरूषों को मिलाकर 6 को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां करने के लिए राजनांदगांव पुलिस हरियाणा और राजस्थान के कुछ शहरी इलाकों में छापामार कार्रवाई कर रही है।
मानव तस्करी से जुड़े इस मामले को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है। वहीं महिला आयोग भी इस मामले से जुड़े तथ्यों के आधार पर लगातार अपने स्तर पर कार्रवाई करने के लिए साक्ष्य पुलिस को पेश कर चुकी है। बताया जा रहा है कि 27 नवंबर को राजस्थान के झुंझुनू के सूरतगढ़ इलाके के सुरेश नामक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त व्यक्ति ने पीडि़ता के साथ जबरिया विवाह किया था। इस आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
बताया जा रहा है कि ट्रांजिट रिमांड के बाद राजनांदगांव पुलिस आरोपी को डोंगरगढ़ लेकर पहुंची है। उससे पुलिस सवाल-जवाब कर रही है। इस संबंध में डोंगरगढ़ थाना प्रभारी एलेक्जेंडर किरो ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि आरोपी द्वारा महिला से जबर्दस्ती शादी की गई थी। इस मामले में और भी संदेहियों की तलाश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि यह मामला काफी हाईप्रोफाइल हो गया है। सियासी स्तर पर भी कार्रवाई करने के लिए पुलिस पर दबाव बढ़ाया गया है। महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक ने बकायदा राजधानी रायपुर के एक पूर्व मंत्री की भी संलिप्तता को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है। वहीं गृहमंत्री से लेकर आईजी द्वारा गठित पुलिस की टीम आरोपियों की खोजबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि यह एक बड़ा मानव तस्करी से जुड़ा मामला है। पुलिस को आशंका है कि एक बड़े रैकेट के जरिये महिला को बेचा गया था। इसी के चलते रायपुर की एक भाजपा नेत्री को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


