ताजा खबर

कृषि कानून का विरोध, किसानों का देशव्यापी आंदोलन कल-परसों
25-Nov-2020 1:16 PM
कृषि कानून का विरोध, किसानों का देशव्यापी आंदोलन कल-परसों

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 नवंबर। कृषि कानून के विरोध में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों द्वारा 26-27 नवम्बर को देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान दिल्ली में संसद मार्च किया जाएगा। वहीं दूसरे दिन गांव-गांव में डाकघरों के सामने मानव श्रंृखला बनाकर प्रदर्शन किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ किसान सभा के राज्य अध्यक्ष संजय पराते और महासचिव ऋ षि गुप्ता ने बताया कि आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी गई है। आंदोलन में छत्तीसगढ़ के किसान भी बड़ी संख्या में भाग लेंगे और मोदी सरकार की नव उदारवादी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे। मजदूर-किसानों के इस आंदोलन को माकपा सहित सभी वामपंथी पार्टियों और कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया है।


अन्य पोस्ट