ताजा खबर

कांकेर में मुठभेड़, महिला समेत 3 नक्सली ढेर, एसएलआर और एक्स 95 समेत 3 हथियार बरामद
23-Nov-2020 12:02 PM
कांकेर में मुठभेड़, महिला समेत 3 नक्सली ढेर, एसएलआर और एक्स 95 समेत 3 हथियार बरामद

सुकमा के गांव में अस्पताल भवन में तोडफ़ोड़ कर भागे नक्सली 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भानुप्रतापपुर/सुकमा, 23 नवंबर। आज सुबह कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में पुलिस व नक्सलियों में मुठभेड़ हुई, जिसमें एक महिला समेत 3 नक्सली ढेर हो गए हैं। घटना स्थल से 3 हथियार बरामद किए गए। वहीं एक जवान के घायल होने की भी खबर है। घटना स्थल की सर्चिंग जारी है। एक अन्य नक्सली घटना में सुकमा जिले में नक्सलियों ने अस्पताल भवन में तोडफ़ोड़ की और भाग गए।

बस्तर के आईजी सुुंदरराज पी. के अनुसार आज सुबह 9 बजे कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर के ताड़ोकी थाना के कोसरोंडा कैंप के इलाके में जंगल में एसएसबी बटालियन और डीआरजी के संयुक्त बल और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए। मुठभेड़ में एक महिला समेत तीन नक्सली ढेर हुए हैं। इनके शव बरामद कर लिए गए हैं। घटना स्थल की सर्चिंग में 3 हथियार बरामद किए गए हैं, जिसमें एसएलआर और एक्स 95 भी है।

एक अन्य नक्सल घटना सुकमा जिले की है। जिसमें आज नक्सलियों ने केरलापाल के बड़े सट्टी गांव के अस्पताल भवन में तोडफ़ोड़ की। सुरक्षा बलों पर हमला भी किया। इसके बाद जंगल की ओर भाग गए।

 


अन्य पोस्ट