ताजा खबर
गृहमंत्री ने ली पुलिस समीक्षा बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 नवंबर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने राजधानी रायपुर समेत कुछ शहरों में चाकूबाजी व अन्य अपराध को देखते हुए पुलिस अफसरों को अपने काम में बदलाव के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस, शाम को थाने में बैठकर डायरी लिखने की बजाए अब भीड़ वाले इलाकों में जाकर पेट्रोलिंग करें। उनका मानना है कि पुलिस के काम में बदलाव से अपराध में कमी आएगी।
गृहमंत्री श्री साहू ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कुछ जिलों में अपराध परिस्थितियों के चलते बढ़ रहे हैं, लेकिन अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि लॉकडाउन में कई लोगों के काम बंद हो गए। कई बेरोजगार हो गए। शहर में सडक़ किनारे के चाय-पान, फल-सब्जी व अन्य छोटे कारोबारियों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई। कई लोगों की दुकानें पूरी तरह बंद हो गई। बाहर, एक लाख कमाने वाला यहां वापिस आकर 10 हजार नहीं कमा पा रहा है। इस तरह अपराध बढऩे की कई वजह हैं।
स्टाफ की कमी, लेकिन इससे बढ़ रहे अपराध ऐसा नहीं
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने लॉकडाउन में मनरेगा के तहत गांव-गांव में राहत काम शुरू कराया और यहां के लाखों लोगों को काम दिलाया। शहरों में ऐसा नहीं हो पाया, लेकिन उनकी सरकार अब सभी जगहों पर रोजगार उपलब्ध कराने में लगी है। गृहमंत्री ने एक सवाल के जवाब में माना कि पुलिस विभाग में स्टाफ की कमी है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि स्टाफ की कमी से यहां अपराध बढ़ रहे हैं, ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में स्टाफ की भर्ती कर उसकी कमी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बीट प्रभारी और सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश भी दिए हैं।
नक्सलियों की घर-वापसी अभियान के अच्छे परिणाम
गृहमंत्री श्री साहू ने कहा कि आम जनता के मन में पुलिस के प्रति सम्मान और अपराधियों के मन में भय हो। उन्होंने बताया कि प्रदेश की पुलिस नशे-जुए को फोकस करते हुए काम कर रही है और उन्हें इसमें सफलता भी मिल रही है। रायपुर समेत कई जगहों पर नशा-जुआ से जुड़े लोग पकड़े जा रहे हैं। उन्होंने नक्सलियों से जुड़े एक सवाल पर कहा कि प्रदेश में सर्वाधिक नक्सलियों ने सरेंडर किए हैं। यहां उनकी घर-वापसी अभियान के अच्छे परिणाम आए हैं। काफी नक्सली वापस लौटे हैं। उनके मन में धीरे-धीरे विश्वास पैदा होने लगा है।
भाजपा के आरोप पर पलटवार
समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य कल्पना सिंह के पति प्रशांत सिंह की यूपी में गिरफ्तारी और भाजपा के सत्ता के दुरुपयोग आरोप पर गृहमंत्री श्री साहू ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता का दुरुपयोग नहीं करती। यह काम भाजपा के लोग कर रहे हैं और वे प्रशिक्षित भी है, इसलिए वे लोग इस बारे में अच्छे से जानते हैं। उन्होंने कहा कि विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया के तहत हुई है और वे ही इस बारे में ज्यादा कुछ बता पाएंगे।


