ताजा खबर

रेलवे की स्टेनो ने प्रेमी को दिये उधार में 12 लाख, वापस मांगने पर गला दबाकर मारपीट
22-Nov-2020 10:47 AM
रेलवे की स्टेनो ने प्रेमी को दिये उधार में 12 लाख, वापस मांगने पर गला दबाकर मारपीट

(फोटो तारबाहर पुलिस स्टेशन)


बिलासपुर, 22 नवंबर। रेलवे मे कार्यरत एक युवती ने जब अपने पूर्व प्रेमी से उधार में दिये गये 12 लाख रुपये वापस मांगे तो युवक ने उसका गला दबाते हुए मारपीट कर दी। आरोपी लवकिशन मोहन्ती के खिलाफ पुलिस ने 294, 323 व 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।

तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कंस्ट्रक्शन कॉलोनी की एक युवती रेलवे में जूनियर स्टेनो के पद पर कार्यरत है। उसका आरोपी लव किशन के साथ प्रेम सम्बन्ध था। इस दौरान उसने युवती से तीन किश्तों में 12 लाख रुपये उधार ले लिये। आरोपी ने धीरे-धीरे रुपये चुकाने की बात की थी लेकिन वह पैसे नहीं लौटा रहा था। उधार वापस मांगने पर आरोपी विवाद करने लगा। बीते 12 नवंबर को युवती के साथ उसने गला दबाते हुए मारपीट की थी। इसके बाद फिर 17 नवंबर को जब युवती दफ्तर से अपने घर पहुंची तो उसे एक कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट की। युवती इससे घबरा गई। उसने अपनी सहेली को यह बात बताई तो उसने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराने की सलाह दी। इसके बाद दोनों ने तारबाहर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। 


अन्य पोस्ट