ताजा खबर

सालभर पहले अपहृत छात्रा हैदराबाद से बरामद, आरोपी भी गिरफ्तार
18-Nov-2020 1:39 PM
सालभर पहले अपहृत छात्रा हैदराबाद से बरामद, आरोपी भी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 नवंबर।
डोंगरगढ़ क्षेत्र के मोहारा पुलिस चौकी के एक गांव से सालभर पहले नदारत एक छात्रा को कथित रूप से अपहरण करने के मामले में पुलिस ने हैदराबाद से एक युवक को गिरफ्तार किया है। 

बताया गया है कि एक वर्ष पहले स्कूल जाने निकली छात्रा एकाएक गांव से गायब हो गई। छात्रा के परिजनों ने 9 सितंबर 2019 को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस और परिजनों ने अपने स्तर पर छात्रा के संबंध में जानकारी जुटाई, जिसमें पता चला कि नाबालिग छात्रा डोढक़ी गांव के मुकेश वर्मा के साथ हैदराबाद में ठहरी हुई है।
 
डोंगरगढ़ थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो की टीम ने हैदराबाद पहुंचकर छात्रा को जहां सकुशल बरामद किया। वहीं अपहरण करने के मामले में मुकेश वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने छात्रा को बहला-फुसलाकर हैदराबाद अपने साथ ले गया और वह सालभर से वहीं रहने लगा। पुलिस ने 21 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, जहां से उसे ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया है। 


अन्य पोस्ट