ताजा खबर

अमित से सुप्रीम कोर्ट ने कहा-हाईकोर्ट क्यों नहीं जाते
18-Nov-2020 1:04 PM
अमित से सुप्रीम कोर्ट ने कहा-हाईकोर्ट क्यों नहीं जाते

याचिका वापस ली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 18 नवंबर।
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेता पूर्व विधायक अमित जोगी ने राज्य सरकार के खिलाफ लगाई गई याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली है।

जानकारी मिली है कि शासन की ओर से अधिवक्ता राजीव शर्मा ने कोर्ट को बताया कि  ऐसी ही एक याचिका हाई कोर्ट में अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी ने लगाई है। इसके अलावा अमित जोगी कई बार अपनी जाति को लेकर कोर्ट आते रहे हैं जिसके कारन शासन का निर्णय प्रभावित होता है। 

सुप्रीम कोर्ट ने अमित जोगी से पूछा कि वे भी हाईकोर्ट क्यों नहीं जाते? इसके बाद अमित ने अपनी याचिका वापस ले ली।
 
ज्ञात हो कि अमित जोगी ने अपनी याचिका में राज्य शासन के जाति छानबीन समिति के नियम में संशोधन को चुनौती दी थी। इसकी सुनवाई तीन जजों की बैंच ने की।


अन्य पोस्ट