ताजा खबर

पुलिस की लापरवाही के चलते हुए दिन दहाड़े हत्या, पार्षदों, नागरिकों ने आईजी को सौंपा ज्ञापन
18-Nov-2020 10:10 AM
पुलिस की लापरवाही के चलते हुए दिन दहाड़े हत्या, पार्षदों, नागरिकों ने आईजी को सौंपा ज्ञापन

- राजेश अग्रवाल 

' छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 18 नवंबर। दीपावली के एक दिन पहले दिन दहाड़े की तलवार घोपकर युवक की हत्या के मामले में सिविल लाइन पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने लिखित शिकायत के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। मामले की शिकायत आई जी व एस पी से की गई है।

बीते 13 नवंबर को दोपहर में कस्तूरबा नगर में रोशन यादव की तीन आरोपियों अरमान खान, आकश सिंह और फिरोज खान ने तब हत्या कर दी जब वह अपनी दुकान में बैठा था। मृतक का आरोपी युवकों के साथ पुराना विवाद था। उसने आरोपियों में से दो को एक साल पहले चोरी करते हुए पकड़ लिया था। आरोपी इसका बदला लेने की बात कहते हुए लगातार मोहल्ले में आते थे और तलवार चाकू लहरा रहे थे। घटना के एक दिन पहले उसने कारगिल चौक में स्थित एक किराना दुकानदार को चेतावनी दी थी कि वह मृतक को रंगोली का ठेला अपनी दुकान के सामने मत लगाने दे वरना अंजाम बुरा होगा। इसके चलते घटना के दिन मृतक ने दूसरी जगह पर ठेला लगा लिया था। 12 नवंबर को ही आरोपियों ने कस्तूरबा नगर में तलवार और चाकू लहराते हुए दहशत फैलाई थी। इस बात की शिकायत सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे से लिखित में की गई थी, पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अगले दिन इन्हीं युवकों ने रोशन यादव की हत्या कर दी। वार्ड पार्षद भरत कश्यप, सिंधी कॉलोनी के पार्षद विजय यादव सहित नागरिकों ने पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा और पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर घटना के लिये दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। मृतक को श्रद्धांजलि देने के लिये मोहल्ले में कैंडल मार्च भी निकाला गया।


अन्य पोस्ट