ताजा खबर
जयसिंह ने कहा-उनका दावा सच निकला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 नवंबर। मरवाही विधानसभा में शानदार जीत पर बुधवार को सरकार के मंत्री-विधायकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विशेषकर प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल की तारीफों के पुल बांधे, और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की भी सराहना की। इस मौके पर अग्रवाल ने कहा कि मरवाही कांग्रेस का गढ़ था, और रहेगा। चुनाव से पहले भाजपा के 37 पोलिंग बूथ तक ही सिमट जाने का दावा किया था, जो कि सच साबित हुआ, और बूथों की संख्या बढऩे के कारण कुल 281 बूथों में से 44 बूथ में ही बढ़त ले पाई।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने तहसीलों के शुभारंभ मौके पर मरवाही चुनाव को लेकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि वे पहली बार तीन जुलाई को वहां गए, तो मीडिया कर्मियों ने उनसे कहा था कि यह जोगी का गढ़ है। मैंने उनसे कहा कि मरवाही कांग्रेस का गढ़ है, और यहां से कांग्रेस ने जोगी को सीएम बनाया था। आने वाले समय में भी कांग्रेस का गढ़ रहेगा। अग्रवाल ने कहा कि 237 पोलिंग बूथ में से भाजपा के 37 बूथों तक ही सिमट जाने का दावा भी किया था। बूथों की संख्या बढ़ाई गई, इसके कारण भाजपा 44 बूथों में ही बढ़त बना पाई।
उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया कि आपने अटूट विश्वास किया, और आपके नेतृत्व व मार्गदर्शन से जीत संभव हो पाई। चुनाव में हर किसी ने मेहनत की है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मरवाही असंभव चुनाव था, जिसे साथियों ने मेहनत कर संभव कर दिखाया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और सांसद ज्योत्सना महंत ने भी सभी नेताओं को बधाई दी। इस मौके पर खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, विधायक अनिता शर्मा, रश्मि सिंह, राजेश तिवारी, विनोद वर्मा सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे।


