ताजा खबर

मुम्बई के खिलाफ दिल्ली का बल्लेबाजी का फैसला
10-Nov-2020 8:00 PM
 मुम्बई के खिलाफ दिल्ली का बल्लेबाजी का फैसला

दुबई, 10 नवंबर | दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को मुम्बई इंडियंस के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मुम्बई की टीम पांचवीं बार चैम्पियन बनने के लिए मैदान पर उतरी है जबकि दिल्ली पहली बार चैम्पियन का ताज पहनने का प्रयास करेगी। इससे पहले दिल्ली की दो बार (2008 और 2009) सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन फाइनल खेलना उसे पहली बार नसीब हुआ है।

बीते साल दिल्ली की टीम लम्बे इंतजार के बाद प्लेऑफ में पहुंची थी लेकिन वहीं से उसे घर वापसी करनी पड़ी थी।

दिल्ली के कप्तान ने टॉस के बाद कहा कि उनकी टीम के लिए यह बड़ा मौका है लेकिन वह ऐसी स्थिति में है, जहां वह कुछ खोएगी नहीं और इसी कारण वह अपना स्वाभाविक खेल दिखाएगी।

दिल्ली के लिए मुम्बई को हराना आसान नहीं होगा क्योंकि इस सीजन में दोनों के बीच यह चौथा मैच है और इससे पहले के तीन मुकाबलों में दिल्ली हार हुई है। मुम्बई ने दो बार लीग स्तर पर और एक बार क्वालीफायर-1 में दिल्ली को पटखनी दी थी।

मुम्बई की टीम अब तक चार बार- 2013, 2015, 2017 और 2019 में आईपीएल चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया है।

दिल्ली की टीम ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया है जबकि मुम्बई की टीम ने एक बदलाव किया है। दीपक चाहर के स्थान पर जयंत यादव को मौका दिया गया है।

टीमें :

दिल्ली कैपिटल्स : शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे।

मुम्बई : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या, नाथन कोल्टर नाइल, जयंत यादव, ट्रेंट बाउल्ट और जसप्रीत बुमराह।(आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट