ताजा खबर

मरवाही ने छल का जवाब दिया-भूपेश
10-Nov-2020 6:48 PM
मरवाही ने छल का जवाब दिया-भूपेश

रायपुर, 10 नवंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही में कांगे्रस प्रत्याशी के.के. धु्रव की जीत पर ट्वीट कर बधाई दी। ट्विटर पर उन्होंने लिखा- मरवाही का उपचुनाव  महज विधायक चुनने का चुनाव नहीं था बल्कि यह मरवाही के साथ बीते 18 सालों तक हुए छल को जनता द्वारा लोकतांत्रिक जवाब देने की परीक्षा थी।
मुझे खुशी है कि मरवाही की जनता ने इस परीक्षा को प्रचंड बहुमत से उत्तीर्ण किया है। 
डॉ. के.के. धु्रवजी को बधाई एवं शुभकामनाएं...


अन्य पोस्ट