ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 नवंबर। मांढर में चार माह पहले एक युवक की आत्महत्या मामले की दोबारा जांच की मांग करते हुए उसके करीब दो दर्जन परिजन आज यहां सीएम हाउस पहुंचे। वे सभी यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहते थे, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। ऐसे में परिजन सीएम हाउस के सामने धरने पर बैठ आत्मदाह की चेतावनी देते रहे। सिविल लाइन पुलिस सभी परिजनों को हिरासत में लेकर जांच में लगी है।
बताया गया कि मांढर के एक युवक आशीष डहरिया (24) का करीब चार माह पहले गांव में शव बरामद किया गया। पुलिस ने इस पर आत्महत्या मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन परिजन पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं हुए और दोबारा जांच की मांग करते रहे। मांढर पुलिस ने घटना की दूसरी बार जांच नहीं की, तो मृतक के परिजन आज यहां मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराने सीएम हाउस पहुंच गए। ये सभी यहां मुख्यमंत्री से मिलने की लगातार मांग करते रहे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मिलने से रोक दिया।
महिलाओं-बच्चों के साथ पहुंचे परिजन आखिर में सीएम हाउस के सामने धरने पर बैठ गए, और मुख्यमंत्री से मिलने की मांग करते रहे। उनका आरोप लगाते हुए कहना है कि युवक ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या हुई है। उसके शरीर में चोट के निशान भी पाए गए थे। इसके बाद भी पुलिस आत्महत्या का मामला मान रही है, और दोबारा जांच नहीं कर रही है। उनकी यह भी मांग है कि दूसरी बार पोस्टमार्टम, चीरघर में न कर उनके सामने गांव में किया जाए। सिविल लाइन पुलिस सभी परिजनों को हिरासत में लेकर जांच में लगी है।


