ताजा खबर
गृहमंत्री ने रोका तब किया भाषण समाप्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 9 नवंबर। बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडे आज पुलिस की कार्यशैली को लेकर बिफर पड़े। मौका था तारबाहर और सरकंडा थाना भवन के उद्घाटन का और इसमें वर्चुअल मोड पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी उपस्थित थे।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में आज सुबह तारबाहर थाना परिसर में थाने के नए भवन और सरकंडा थाना भवन का उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें विधायक शैलेश पांडे को बोलने का मौका आया तो वह अपने आप को रोक नहीं पाए और पुलिस द्वारा व्यापारियों और आम लोगों को सताए जाने के बारे में मंच से अपना गुस्सा निकाला।
उन्होंने कहा कि आए दिन यातायात पुलिस द्वारा जो सडक़ पर चलने वाले आम लोगों और व्यापारियों की पर्चियां काटी जा रही है उससे लोग दहशत में हैं।
आम नागरिकों के खिलाफ जो रोज चालान तैयार किए जा रहे हैं इससे मुझे बहुत तकलीफ हो रही है।
गृह मंत्री को संबोधित करते हुए पांडे ने कहा कि नए थाना भवन के उद्घाटन पर उन्हें खुशी है और पुलिस को अच्छी सुविधा मिलनी ही चाहिए, लेकिन पुलिस की गतिविधियां...। यहां पर एक रेट लिस्ट लगा दीजिए। किस काम का इतना पैसा उस काम का इतना पैसा इस चीज का इतना पैसा...। यहां पर दुकानदारी शुरू हो गई है। मंत्रीजी, आपकी पुलिस को बिलासपुर में जो काम आपके नेतृत्व में करना चाहिए वह नहीं कर रही है। इसका मुझे बेहद अफसोस है।
विधायक ने कहा कि मैं किसी तरह का माफिया नहीं चलाता हूं, कोई कोयले की दलाली नहीं करता हूं। कोई हुक्का बार नहीं चलाता, कोई गुड़ाखू की फैक्ट्री नहीं चलाता हूं। पांडे ने कहा कि मामूली मामलों में भी पार्षदों और एल्डरमैन की बात पुलिस द्वारा नहीं सुनी जाती।
पांडे ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान एक कुरकुरे चिप्स के व्यापारी को रात में पकड़ कर 3000 लिए गए। उसे शहर में हथकड़ी लगाकर घुमाने का डर दिखाया गया। यह इसी थाने की बात है यह पुलिस के काम करने का तरीका है। एक मामूली सब्जी वाले से भी 3000 मांगे गए और यह भी कहा गया कि अगले दिन सब्जी छोडक़र जाना। यह भी इसी थाने की बात है। इस तरह से पुलिस काम करेगी तो जनता में उसका क्या विश्वास रह जाएगा।
विधायक पांडे का बोलना जारी था कि रायपुर में वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बैठे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने उन्हें रोक दिया और कहा कि विधायक जी यह कार्यक्रम थाना भवन के उद्घाटन का है कृपया अपनी बात वहीं तक सीमित रखिए, जहां तक आपकी शिकायत है आप मुझे लिखित भेजिए मैं उसकी जांच कराऊंगा।
विधायक ने कहा कि वे जरूर लिखित में शिकायत भेजेंगे। वे थाना भवन के उद्घाटन की बधाई देकर मंच से उतर गए।
उल्लेखनीय है की त्यौहार के दौरान सक्रिय हुई यातायात पुलिस पर वसूली की शिकायत तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने भी कल ही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से की थी।
कार्यक्रम में संभाग में जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, विधायक रश्मि सिंह व महापौर रामशरण यादव तथा नगर निगम के पार्षद और अनेक कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।


