ताजा खबर

कल मरवाही का नतीजा, आज शाम काउन्टिंग की रिहर्सल, पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था
09-Nov-2020 9:07 AM
कल मरवाही का नतीजा, आज शाम काउन्टिंग की रिहर्सल, पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था

मरवाही में विगत 3 नवंबर को स्व. अजीत जोगी के निधन से रिक्त हुई सीट पर नये विधायक के चुनाव के लिये मतदान हुआ था।


कांग्रेस, भाजपा ने एजेंट, कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर टिप्स दिये

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 9 नवंबर। कल 10 नवंबर को होने वाली मरवाही विधानसभा क्षेत्र के लिये वोटों की गिनती की तैयारी गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही प्रशासन और पुलिस ने पूरी कर ली है। जिला प्रशासन द्वारा आज शाम 4 बजे 14 टेबलों में कल होने वाली मतगणना का रिहर्सल राजनैतिक दलों की उपस्थिति में किया जायेगा। रविवार को दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं की पदाधिकारियों ने बैठक ली और गिनती की पूरी प्रक्रिया में सावधानी बरतने कहा।

एक बैठक में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह 10 नवम्बर को गुरुकुल परिसर में 286 बूथों की होने वाली मतगणना के सम्बन्ध में जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तार से दे चुके हैं। मतगणना में 25 पर्यवेक्षक व 25 मतगणना सहायकों की ड्यूटी लगेगी। डाक मतों की गणना राजपत्रित अधिकारी करेंगे।  अभिकर्ताओं के नाम प्रवेश पत्र तैयार कर उन्हें वितरित किया जा चुका है।

नौ नवंबर को शाम 4 बजे मतगणना कार्य का रिहर्सल होगा, जिसमें सभी मतगणना कर्मी व राजनीतिक दलों के अभिकर्ता भी शामिल होकर मतगणना संबंधी समस्त प्रक्रियाओं को समझेंगे। मतगणना कर्मियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और डाक मतों की गिनती का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मतगणना कर्मियों के लिये भी स्थल पर मोबाइल लाना वर्जित है। मीडिया के लिये केवल हैण्ड होल्ड कैमरा ले जाने की अनुमति होगी।

किसी भी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि को मतगणना केन्द्र में पेन, पेपर,  मोबाइल,  कैल्कुलेटर इत्यादि लेकर प्रवेश की छूट नहीं मिलेगी। मतगणना एजेंट अपने कक्ष के अलावा अन्य कक्षों में नहीं जा सकते।

जीपीएम पुलिस की ओर से बताया गया है कि गौरेला जिला मुख्यालय में इसके लिये मतगणना स्थल बनाया गया है जहां अधिकारियों, प्रत्याशियों व उनके एजेंट तथा मतगणना कर्मचारियों व अन्य लोगों की भीड़ रहेगी। इसे देखते हुए पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक ने अपने अधीनस्थों के साथ मतगणना स्थल का अवलोकन कर हर एक आवश्यक प्वाइंट पर पुलिस बल की व्यवस्था की है। मतगणना स्थल की ओर जाने वाले सभी मार्गों में पर्याप्त पुलिस बल होंगे तथा बेरिकेड्स व ड्रॉप गेट की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। इस दौरान पुलिस बल लगातार पेट्रोलिंग भी करेगा। मतगणना स्थल पर प्रवेश व निकास के लिये अलग-अलग व्यवस्था की गई है।

केवल पासधारी व्यक्ति चेकिंग के बाद मतगणना स्थल पर प्रवेश कर सकेंगे। प्रतिबंधित, आपत्तिजनक सामग्री रखने व नशे की हालत में किसी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है वहां भी पासधारी वाहनों को चेकिंग के बाद प्रवेश मिलेगा। विजय जुलूस निकाले जाने की स्थिति में भी चौक-चौराहों पर कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये भी पुलिस ने तैयारी कर रखी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिस तरह मतदान शांतिपूर्ण व निर्विवाद रहा उसी तरह शांतिपूर्ण मतगणना के लिये पुलिस तत्पर है।

जीपीएम भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मतगणना के समय प्रत्येक एजेंट और कार्यकर्ता हर एक टेबल पर पैनी नजर रखे। इसे परिणाम को प्रभावित करने की कोशिशों पर रोक लग सकेगी। भाजपा कार्यालय में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जहां प्रत्येक राउण्ड की अपडेट पर नजर रखी जायेगी।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने पार्टी के एजेंट और कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कहा कि सभी 14 टेबल के प्रशिक्षित किये गये पोलिंग एजेंट के अलावा कार्यकर्ता पूरी मतदान प्रक्रिया के दौरान सक्रिय रहें। मतगणना स्थल पर अनुभवी कार्यकर्ता मतगणना स्थल के पास तैयार रहेंगे।


अन्य पोस्ट